ICC ODI Ranking Top 10 Batsmen: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की तरफ से जारी ताजा अपडेट में भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के नए कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली के साथ अपने अंतर को काफी कम कर लिया है. 


पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अपनी अर्धशतकीय पारी से अहम रेटिंग अंक हासिल किए. कोहली के 828 के मुकाबले रोहित के नाम 807 रेटिंग अंक हैं. 


बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि उनके हमवतन फखर जमान और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टॉप 10 में पहुंच गए. भारत के खिलाफ पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं. 


गेंदबाजों की रैंकिंग


गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 7वें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में रविंद्र जडेजा आठवें नंबर के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं. 


भारत के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर चार स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गये हैं. बल्लेबाजों की सूची में ओमान के जतिंदर सिंह ने 26 स्थानों का सुधार किया है और शीर्ष 100 में पहुंच गये हैं. उन्होंने यूएई सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था. यह मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (दूसरा स्तर) का हिस्सा है. उन्होंने ‘लीग 2’ में 23 मैचों में 594 रन बनाये हैं और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022 Auction: क्या नीलामी में पुरानी टीमों को मिलेगा फायदा? पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला जवाब


IPL 2022: क्या पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी? ECB ने दिया ये जवाब