ICC ODI And T20I Ranking, Babar Azam-Shubman Gill: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ बन गए हैं. बाबर ने भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल की बादशाहत खत्म करते हुए नंबर वन का ताज़ अपने सिर साज लिया. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन पर रहने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई से भी ताज छिन चुका है. टी20 बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद नंबर वन पर आ गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैकिंग्स जारी की, जिसमें ये बदलाव देखने को मिले.  


बाबर ने 824 रेटिंग हासिल कर वनडे रैंकिंग के नंबर वन स्थान पर कब्ज़ा किया. गिल 810 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में नंबर वन पर रहने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को आदिल रशीद ने पीछे छोड़ा. इंग्लिश स्पिनर रशीद ने 715 रेटिंग हासिल कर नंबर का स्थान अपने नाम किया. अफगानिस्तान के राशिद खान 692 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पूर्व नंबर वन रवि बिश्नोई 685 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इस लिस्ट में टॉप-5 तक नज़र दौड़ाई जाए तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 679 रेटिंग के साथ चौथे और महीश तीक्षणा 677 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर दिखते हैं. 


3 पर कोहली, 4 पर हैं रोहित शर्मा


वनडे की बैटिंग रैंकिंग भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली 775 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 754 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई देते हैं. रोहित और कोहली ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले से बेहद ही कमाल प्रदर्शन किया था. वहीं रैंकिंग में नंबर पांच पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 745 रेटिंग के साथ दिखाई देते हैं.


 


ये भी पढ़ें...


IPL Auction 2024: प्रीति जिंटा से हुई बड़ी चूक! अनचाहे खिलाड़ी को अपनी टीम में कर लिया शामिल, फिर...