T20 World Cup Final Suryakumar Yadav Catch: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में कई सारे नियमों में बदलाव किया है. स्टॉप क्लॉक से लेकर सलाइवा के इस्तेमाल और DRS पर भी नियमों में बदलाव हुआ है. इसी बीच बाउंड्री पर लिए जाने वाले कैचों के रूल में भी सख्ती की गई है. दरअसल बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को उछाल कर कैच लपकने वाले नियम पर सख्ती की गई है. आज ही के दिन पिछले साल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी बाउंड्री के पास कैच लपका था. क्या नए नियमों के तहत सूर्या का कैच अवैध था, यहां समझिए पूरा मामला.

आईसीसी का नया नियम कहता है कि कोई फील्डर बाउंड्री के पार जाकर गेंद को हवा में रहते हुए सिर्फ एक बार छू सकता है. कैच तभी पूरा माना जाएगा जब फील्डर बाउंड्री के भीतर आकर कैच लपके. जबकि पुराना नियम कहता है कि कोई फील्डर बाउंड्री के पार जाकर कई बार हवा में रहते हुए गेंद को छू सकता था.

तो क्या अवैध था सूर्यकुमार यादव का कैच

29 जून, 2024 को खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे. डेविड मिलर क्रीज पर सेट हो चुके थे, इसलिए उन्होंने भारतीय फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ाई हुई थीं. मगर ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर ने हवाई शॉट लगाया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास भागते हुए कैच लपका था.

सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए बाउंड्री के भीतर रहकर गेंद को हवा में उछाल दिया था और दोबारा बाउंड्री के अंदर आने के बाद कैच पूरा किया था. सूर्या ने बाउंड्री के पार जाकर गेंद को एक बार भी नहीं छुआ, जबकि ICC का नया नियम बाउंड्री के बाहर फील्डर को हवा में रहकर एक बार गेंद को छूने की इजाजत देता है. इसलिए सूर्यकुमार यादव का कैच पूरी तरह क्लीन था.

यह भी पढ़ें:

मौत का खतरा कहना सही या गलत? ऋषभ पंत के सेलिब्रेशन पर आई डॉक्टर की प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा