ICC Most Valuable Team of 2021 T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2021 टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान किया है. दरअसल, आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में से कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर 2021 टी20 विश्व कप की मोस्ट वैल्युएबल टीम का चयन किया है. इसमें आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि आईसीसी ने इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना है. 


आईसीसी ने 2021 टी20 विश्व कप का खिताब जीतनी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ियों को अपनी मोस्ट वैल्युएबल टीम में जगह दी है. इसमें डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और एजम जम्पा शामिल हैं. वहीं इंग्लैंड के मोईन अली और जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम और एनरिक नॉर्टजे, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और चरिथ असालंका और पाकिस्तान के बाबर आज़म इस टीम का हिस्सा हैं. 




बाबर आज़म को बनाया कप्तान 


आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को इस टीम का कैप्टन चुना है. बता दें कि बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टूर्नामेंट में सुपर 12 के सभी मैचों में जीत दर्ज की थी. साथ ही बाबर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए थे. 


आईसीसी की मोस्ट वैल्युएबल टीम


बाबर आज़म (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, एडम मार्करम, मोईन अली, वानिंदु हसारंगा, एडम जम्पा, जोश हेडलवुड, ट्रेंट बोल्ट और एनरिक नॉर्टजे.