Yuvraj Singh: टी20 लवर्स के लिए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून महीने में शुरू होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी भी है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए एक भारतीय धुरंधर बल्लेबाज को ब्रांड एंबेसडर चुना है. जिसके बाद फैंस उनके पहले टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर लगाए गए 6 छक्कों को याद कर रहे हैं.


कौन है वो भारतीय धुरंधर बल्लेबाज?
भारतीय क्रिकेट जगत के धुरंधर युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया गया है. टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ 36 दिन बाकी हैं, और युवराज इस दौरान अमेरिका में होने वाले कई प्रमोशनल कार्यक्रमों में शिरकत कर रंग जमाएंगे.


एम्बेसडर के तौर पर युवराज सिंह अमेरिका में होने वाले कई प्रमोशनल कार्यक्रमों में शामिल होंगे. खासतौर पर 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी उपस्थिति क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर देगी.


अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ये ऐलान किया है. बता दें कि युवराज को क्रिकेट प्रेमी खासतौर पर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में लगाए उनके छह छक्कों के लिए याद करते हैं. उसी साल भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी.


युवराज सिंह ने जताई खुशी
युवराज सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टी20 वर्ल्ड कप मेरे क्रिकेट करियर की सबसे यादगार घटनाओं में से एक है. एक ओवर में छह छक्के लगाना भी उसी का हिस्सा था. इस बार भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है. इसे अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है."


उन्होंने आगे कहा, "वेस्टइंडीज में क्रिकेट का माहौल लाजवाब होता है. वहीं अमेरिका में भी क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए वहां क्रिकेट को बढ़ावा देने में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है."


युवराज सिंह ने आगे कहा कि "न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच दुनिया के सबसे बड़े खेल मुकाबलों में से एक होगा. इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनना और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को नए स्टेडियम में खेलते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."






ICC जनरल मैनेजर को याद आया युवराज का छक्का
ICC की मार्केटिंग प्रमुख क्लेयर फर्लांग ने कहा, "युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है.  वह टी20 वर्ल्ड कप के सिंबल बन गए हैं. 2007 में उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इस टूर्नामेंट का सबसे यादगार पल बनाया था. क्रिस गेल और उसैन बोल्ट के साथ इस टूर्नामेंट के पहले घोषित ब्रांड एम्बेसडर हैं.  इन सबके जुड़ने से ये अब तक का सबसे धमाकेदार टी20 वर्ल्ड कप बनने वाला है!"


यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: 14 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर! Rajat Patidar ने इस दिग्गज के कंधे से मिलाया कंधा