England vs Bangladesh, Super 12 Group 1: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को सिर्फ 124 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो सफलता मिलीं.


स्पिनर्स की मददगार पिच पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ. पावर प्ले में ही बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवा दिए थे. उसके लिए अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं अंत में नसुम अहमद ने सिर्फ 9 गेंदो में नाबाद 19 रन बनाए. इस तरह बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बना सकी.


इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में तीन विकेट खोकर महज 27 रन ही बना सके. इस दौरान, लिटन दास (9) मोहम्मद नईम (5) और शाकिब अल हसन (4) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए मुशफिकुर रहीम ने 3 चौके की मदद से 30 गेंदों पर 29 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच, कप्तान महमुदुल्लाह और अफीफ हुसैन मैदान पर टिके रहे.


थोड़ी देर बाद, महमुदुल्लाह (19) भी लिविंगस्टोन की गेंद पर वॉक्स को कैच थमा बैठे. मैच के आखिरी ओवरों में बांग्लादेश टीम का विकेट लगातार गिरते रहे, जिसके कारण उनका 100 रन भी बनना मुश्किल लग रहा था. लेकिन नुरुल हसन और मेहंदी हसन की साझेदारी ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया. फिर 18 ओवर में 11 रन बनाकर हसन आउट हो गए. आखिर के कुछ ओवरों में नुरुल हसन (15) और नसुम अहमद (19) की अच्छी बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 124 तक पहुंच सका.