Harbhajan Singh, Mohammad Amir's Ugly Spat: टीम इंडिया(Team India) के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर(Mohammad Amir) के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. इसकी शुरुआत आमिर की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो से हुई. उन्होंने ट्विटर पर 2006 के फैसलाबाद टेस्ट मैच का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शाहीद अफरीदी ने हरभजन की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़े थे. 


आमिर ने हरभजन को टैग करते हुए लिखा कि मैं आपकी गेंदबाजी देख रहा था, जब लाला(शाहीद अफरीदी) ने आपकी चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे, लेकिन क्रिकेट है लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया. आमिर के इस ट्वीट पर हरभजन ने जवाब दिया और उन्हें 2010 के लॉर्ड्स टेस्ट की याद दिलाई.






बता दें इस टेस्ट मैच में आमिर और उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. बाद में जांच में वे दोषी पाए गए और उनपर बैन लग गया था. हरभजन ने लिखा कि लॉर्ड्स में नो-बॉल कैसे हो गया था. कितना लिया किसने दिया. टेस्ट क्रिकेट है नो-बॉल कैसे हो सकता है. इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर और आपके अन्य समर्थकों पर शर्म आती है.






जारी रहा हरभजन का हमला


हरभजन सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आमिर को 2010 एशिया कप के उस मैच की भी याद दिलाई, जिसमें उन्होंने उनकी गेंद पर सिक्स मारा था. हरभजन ने लिखा कि अब तुम भी बोलोगे. इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी. कोई नहीं, होता है...तुमने सही कहा कि ये क्रिकेट का खेल है. हरभजन के इस ट्वीट पर आमिर ने जवाब दिया कि सभी को हैलो. पूछना था कि हरभजन सिंह ने अपनी टीवी तो तोड़ी. कोई नहीं होता है, दिन के अंत में ये क्रिकेट का खेल है.







टी20 वर्ल्ड कप-2021 में टीम इंडिया की हार के बाद हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को जवाब देने में व्यस्त हैं. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार मिली थी. वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार मिली है. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने जीत के सफर को जारी रखा और बुधवार को न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी. 


ये भी पढ़ें- 


Shoaib Akhtar ने दिया PTV स्पोर्ट्स से इस्तीफा, टीवी कार्यक्रम छोड़ बोले- बाहर निकलने को कहा गया


Mohammad Rizwan on Shami: शमी के समर्थन में पाकिस्तान में उठी आवाज, ओपनर रिजवान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद