इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न वन के साथ ही उनके घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही इंग्लैंड में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट की भी शुरुआत हो जाएगी. लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. ECB ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है.  इस ट्वीट में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और महिला टीम से एक खिलाड़ी मौजूद हैं. 


जून में शुरू होगा सत्र 


अगर इंग्लैंड के घरेलू सत्र की बात करें तो ये जून में शुरू हो जाएगा. इस दौरान इंग्लैंड की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड भारत के खिलाफ भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा. इस दौरान सभी खिलाड़ी इसी नई जर्सी को पहन कर मैदान पर उतरेंगे. 


 






इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा भी जुलाई के बीच में शुरू हो जाएगा. जिसमे इंग्लैंड को एक टी20 सीरीज भी खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए बेक़रार है. पिछली बार उनका सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो  गया था. ऐसे में मॉर्गन अपना करियर खत्म होने से पहले टी20 वर्ल्ड कप जरुर जीतना चाहेंगे. 


बर्न्स की थी आलोचना 


इंग्लैंड (England) के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने घरेलू टूर्नामेंट की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि काउंट्री चैंपियनशिप के दौरान काफी ज्यादा मैच होते हैं, जिनसे खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ता है. 


यह भी पढ़ेंः PBKS vs GT: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी


LSG vs DC: जेसल होल्डर ने की रवि बिश्नोई और गौतम की तारीफ, बताया इन दोनों खिलाड़ियों ने कैसे पलट दिया मैच