ICC Men's Player of Month: पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मां ने अप्रैल महीने के लिए ICC Player Of The Month का अवॉर्ड जीता है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में फखर शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा फखर सीरीज़ के हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे. 


इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ अपने नाम किया खिताब


अप्रैल महीने के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए फखर ज़मां के साथ न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को नॉमिनेट किया गया था. फखर ने दोनों ही खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फखर ने लगातार जड़े थे दो शतक


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में फखर ने 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने 337 रनों का पीछा करते हुए खेली थी. वनडे सीरीज़ में पाकिस्तान ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. इस वनडे सीरीज़ में फखर ज़मां को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ भी चुना गया था. 






अब तक ऐसा रहा फखर ज़मां का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


फखर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 70 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 192 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में फखर ने 48.34 की औसत से 3148 रन ठोके हैं. इसमें उन्होंने 10 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 210* रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 21.71 की औसत और 128.17 के स्ट्राइक रेट से 1433 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, रिकवर हुए बेन स्टोक्स