Australia become world number one team in ODI: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रविवार को वनडे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. कंगारुओं ने पाकिस्तान को पछाड़ वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हराकर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया. 


दूसरे नंबर पर खिसकी पाक टीम


ऑस्ट्रेलिया अब 121 रेटिंग के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम 120 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है. भारत 114 रेटिंग के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 106 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम 99 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. 






ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 102 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने महज 10 ओवर में टीम का आंकड़ा 100 रनों के पार पहुंचा दिया. अब तक वनडे मैचौं में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कभी यह कारनामा नहीं हुआ था. लेकिन डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. इस तरह पहले 10 ओवर में अफ्रीका में 100 से ज्यादा रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया विश्व की पहली टीम बन गई है. 


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 392 रन और 123 रनों से जीता मैच 


दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर 106 और मार्नस लाबुशेन 124 की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन बनाए. इसके जवाब में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका 41.5 ओवर में 269 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक ने 45, बावुमा ने 46, हेनरिक क्लासेन ने 49 और डेविड मिलर ने 49 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK Rain: 80 मीटर लंबा तार खींचकर लाए गए पंखे, मैदान सुखाने के लिए स्पंज के बाद फैन का इस्तेमाल