ICC Men's Cricket World Cup Super League Points Table: वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 120 रन से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान को इस जीत का फायदा आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ है. अब पाकिस्तान की टीम 80 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश की टीम हालांकि अभी तक पहले पायदान पर बनी हुई है.


वर्ल्ड कप सुपर लीग में बांग्लादेश 120 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. अफगानिस्तान की टीम 100 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम 95 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वेस्टइंडीज की टीम के भी 80 प्वाइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वो पांचवें पायदान पर है.


इसलिए अहम है यह लीग


टीम इंडिया 79 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 70 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. आयरलैंड 68 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. श्रीलंका की टीम 62 प्वाइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड 60 प्वाइंट्स के साथ दसवें और दक्षिण अफ्रीका 49 प्वाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर है. 


बता दें कि 2023 में इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनज़र वर्ल्ड कप सुपर लीग बेहद ही महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप सुपर लीग के पहले आठ पायदान पर रहने वाले टीमों को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. टीम इंडिया पर हालांकि मेजबान होने की वजह से वर्ल्ड कप सुपर लीग का कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं जो टीमें टॉप 8 में जगह नहीं बना पाएंगी उन्हें क्वालिफाई करने के लिए एक और मौका मिलेगा.


Umran Malik को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिलना चाहिए मौका, जानें टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्यों कहा ऐसा