World Cup Super League Points Table: आज क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना था, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया था. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के कारण श्रीलंका को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स (World Cup Super League Points) में नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, स्लो ओवर रेट के कारण श्रीलंका को 1 प्वॉइंट्स गवांना पड़ा.


फिलहाल वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर


आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है. न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में 165 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे नंबर टीम इंडिया है. इंग्लैंड के 24 मैचों में 155 प्वॉइंट्स हैं. जबकि टीम इंडिया के 21 मैचों में 139 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में बांग्लादेश चौथे जबकि पाकिस्तान पांचवें नंबर पर काबिज है. बांग्लादेश के 21 मैचों में 130 प्वॉइंट्स हैं, जबकि पाकिस्तान के 21 मैचों में 130 प्वॉइंट्स हैं.


ऑस्ट्रेलिया समेत बाकी टीमें कहां हैं?


वहीं, वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के 18 मैचों में 120 प्वॉइंट्स हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान 15 मैचों में 115 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज, नौवें नंबर पर श्रीलंका और दसवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है. इसके बाद आयरलैंड, जिम्बाव्बे और नीदरलैंड्स का नंबर है.


तो क्या साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगी?


वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल के मुताबिक, न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड, इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका के 19 मैचों में 78 प्वॉइंट्स हैं और यह टीम दसवें नंबर पर ह. यानि, अब तक साउथ अफ्रीकी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई है. हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम को क्वॉलीफाई करने के लिए और मौके मिलेंगे, लेकिन राहें आसान नहीं होने वाली है.


अगर टीम इंडिया क्वॉलीफाई नहीं कप पाती तो क्या होता?


बहरहाल, वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल ((World Cup Super League Points) में टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. टीम इंडिया के 21 मैचों में 139 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह भारत ने वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. हालांकि, अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में क्वॉलीफाई नहीं कप पाती, तो भी रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप में खेल सकती थी. दरअसल, इस बार का वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर होना है, इस तरह होस्ट होने के कारण भारतीय टीम सीधी इंट्री मिल जाती.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल 2023 के स्वागत समारोह में कौन-कौन से सितारे करेंगे परफॉर्म, कब शुरू होगा पहला मैच, जानें पूरी डिटेल