AUS vs SA Semi-Final Live: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनलन मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराया और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब टीम इंडिया को इंतजार अपनी उस विपक्षी टीम का है, जो दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगी. इसके लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सिर्फ 24 रन पर 4 विकेट गवां दिए. 


क्या बारिश बनेगी साउथ अफ्रीका के लिए वरदान?


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बॉलर्स मिचेल स्टार्क और जोस हेज़लवुड ने 2-2 विकेट चटकाकर अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. इस ख़बर को लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं, और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे है. साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच को कभी भी जीत नहीं पाई है. उन्होंने नॉकआउट मैच के दबाव में कई बार गलतियां की है, और हाथ में आए हुए मैच में भी गवांए हैं. इस कारण से साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम को चोकर्स कहा जाता है, और इस बार के सेमीफाइनल मैच में भी वैसा ही हो रहा है.


बहरहाल, साउथ अफ्रीकन टीम इस परिस्थिति से भी वापसी करके मैच जीत सकती है, लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में कोलकाता का मौसम भी साउथ अफ्रीका के लिए संकटमोचक का काम कर रहा सकता है. इस मैच के दौरान कोलकाता का मौसम बादलों से घिरा हुआ है. इस वजह से मैच शुरू होने के कुछ देर बाद करीब आधे घंटे के लिए मैच भी रोका गया था. लिहाजा, अगर आज पूरे दिन बारिश होती है तो इस मैच को रिज़र्व-डे, कल यानी 17 नवंबर को पूरा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन अगर कल भी पूरे दिन बारिश नहीं रुकती और मैच का कोई नतीज नहीं निकल पाता है, तो साउथ अफ्रीका इतनी बुरी स्थिति के बाद भी फाइनल में पहुंच जाएगी.


दरअसल, ऐसी परिस्थिति में उस टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलता है, जो लीग स्टेज में ऊपर रही थी. लिहाजा, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के लीग स्टेज में 14-14 अंक थे, लेकिन साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था, इसलिए उनकी टीम नंबर-2 और ऑस्ट्रेलिया नंबर-3 पर मौजूद थी. इस हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम बारिश की मदद से बिना मैच पूरा किए फाइनल में पहुंच सकता है, और भारत का सामना कर सकती है.


यह भी पढ़ें: 'फ्लावर समझें क्या, फायर है अय्यर', पूर्व क्रिकेटर की इस प्रतिक्रिया को सुनकर क्या फाइनल में भी शतक लगाएंगे श्रेयस?