AUS vs SA Semi-Final Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की भिड़ंत शुरू हो चुकी है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.


टॉस जीतने के बाद बवुमा ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने है, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. हमें बस अपनी गेम प्लान पर बने रहना है. आज हमारी टीम में एनगिडी की जगह शम्सी और फेहलुकवायो की जगह यान्सिन आए हैं.'


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. वैसे अभी मौसम गेंदबाजी के लिहाज से सही है. शुरुआत में अच्छी स्विंग मिल सकती है. हमारी टीम में आज स्टोयनिस और एबॉट की जगह मैक्सवेल और स्टार्क खेल रहे हैं.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.


दक्षिण अफ्रीकी की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी.


आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज मैच में स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिलेगा. पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छा बाउंस होगा. यानी गेंदबाज आज भी मैच में हावी रहेंगे. रात में दूसरी पारी के दौरान स्पिनर्स को पिच से और ज्यादा मदद मिलेगी. पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद होगा.


कैसा रहा है ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड?
ईडन गार्डन्स में अब तक 35 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 13 बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं, 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. दो मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं. यहां 11 पारियों में 300+ का स्कोर बना है. वहीं 14 बार ऐसा भी हुआ है कि टीमें 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी हैं.


यह भी पढ़ें...


AUS vs SA Semi-Final Weather: बारिश से धुल गया मैच तो फाइनल में किसकी होगी टीम इंडिया के साथ भिड़ंत?