ICC 2023 ODI cricket World Cup 10 October Match: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज़ हो चुका है. भारत के 10 शहरों में 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. हालांकि, फैंस को 10 अक्टूबर को रोचांच का डबल डोज़ मिलने वाला है. दरअसल, 10 अक्टूबर, मंगलवार को वर्ल्ड कप में दो मैच खेले जाएंगे. 


एक ही वक्त पर शुरू होंगे दोनों मैच 


खास बात यह है कि 10 अक्टूबर को दोनों मैच एक ही वक्त पर शुरू होंगे. इससे पहले 7 अक्टूबर को एक दिन में वर्ल्ड कप के दो मैच खेले गए थे, लेकिन इन दोनों मैचों की टाइमिंग अलग-अलग थी. हालांकि, 10 अक्टूबर को ऐसा नहीं होगा. मंगलवार के दोनों मैच सेम समय पर शुरू होंगे. दोनों मैच अलग-अलग शहरों में दोपहर दो बजे से ही खेले जाएंगे. 


इंग्लैंड और बांग्लादेश में होगी भिड़ंत 


पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों टीमों का इस विश्व कप में यह दूसरा मैच होगा. बांग्लादेश को 2023 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में जीत मिली थी. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी. वहीं इंग्लैंड को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने करारी मात दी थी. 


पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें होंगी आमने-सामने 


10 अक्टूबर को ही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भी मुकाबला होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा. पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ किया था. वहीं श्रीलंका की टीम अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में हार गई थी. श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. 


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि