ICC New Cricket Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खेल के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. आईसीसी ने प्लेइंग इलेवन से लेकर मैच के ओवरों में गेंद के इस्तेमाल तक के नियमों को बदला है. क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में ये नए नियम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद से लागू होंगे. वहीं वनडे क्रिकेट में इन नियमों को जुलाई से फॉलो करने के निर्देश हैं. हालांकि आईसीसी की तरफ से नए नियमों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.
क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव
आईसीसी ने वनडे क्रिकेट में बड़ा बदलाव किया है. एकदिवसीय मैच में दोनों तरफ से पूरे 50 ओवर तक दो नई गेंदें इस्तेमाल की जाती हैं. लेकिन नियमों में बदलाव के बाद एक पारी में पहले 34 ओवर तक तो दोनों गेंदे इस्तेमाल में लाई जाएंगी, लेकिन 34 ओवर के बाद बॉलिंग करने वाली टीम को सिर्फ एक ही गेंद का चयन करना होगा और दूसरी गेंद को रिजर्व करके रखा जाएगा.
वनडे मैच किसी भी बाधा की वजह से बारिश या किसी अन्य कारण से 25 ओवर या इससे कम को होता है, तो एक पारी में केवल एक ही गेंद इस्तेमाल में लाई जाएगी. डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर भी नियमों में बदलाव किया जाएगा, लेकिन इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
मैच में मिलेंगे 5 बैकअप खिलाड़ी
मैच में दोनों टीमों को रिप्लेसमेंट के लिए 5 बैकअप खिलाड़ी मिलने वाले हैं. इनमें एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर, एक स्पिनर और एक विकेटकीपर शामिल होगा. वहीं अगर मैच के बीच रिप्लेस किया गया खिलाड़ी भी चोटिल हो जाता है तो अंपायर कोई नया ऑप्शन देने का हक रखेगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से 15 जून तक चलेगा. ये मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच में आईसीसी के नए नियम लागू नहीं होंगे. टेस्ट मैचों में WTC Final के बाद ही नए नियम लागू किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2025 फाइनल को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर क्यों साधा निशाना, कहा- मैंने मुंह खोला तो...