नई दिल्ली: आज जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जायेगा. दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है.


भारत और पाकिस्तान दो ऐसी क्रिकेट टीमें हैं जिनके बीच खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच को भी लोग सांसें थाम कर देखते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहली बार होगा, जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. वहीं किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होंगे.

इससे पहले 10 साल पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में टक्कर हुई थी. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी.

आज होने वाले मुकाबले तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने अपने से कहीं मज़बूत इंग्लैंड को हराया है तो वहीं भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमें फाइनल मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

क्यों भारी है भारत का पड़ला?

2011 के वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया.

2012 के एशिया कप में भारत ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को पीटा था.

2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत ने पाकिस्तान को धोया था.

2015 के विश्व कप में लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया.

2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत पाकिस्तान को हरा चुका है.