Champions Trophy 2025 Host Pakistan: पिछले दिनों पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां पूरी ना होने के कारण आलोचनाओं में घिरा रहा है. ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आती रही हैं जिनमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी के मैदानों में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं हुई है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है. एक रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा के लिए 15000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने वाला है.

एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल अनुसार पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाहौर और रावलपिंडी मैदानों की सुरक्षा के लिए 12,564 पुलिस कर्मियों की तैनाती का प्लान बनाया है. लाहौर में कुल 7,618 और रावलपिंडी में 4,535 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के 411 अधिकारी सारे सिक्योरिटी ऑपरेशन संभालेंगे. सुरक्षा व्यवस्था केवल मैदानी इलाकों के लिए नहीं बल्कि आसमान में भी आर्मी सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखेगी. पुलिस कर्मी होटल से लेकर मैदान के रास्तों पर कैमरा फिट कर रही है. हर तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है.

29 साल बाद ICC इवेंट की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

यह गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर सुरक्षा कारणों से लगातार सवाल उठते रहे हैं. लाहौर और रावलपिंडी के लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या सामने आ चुकी है, लेकिन कराची को लेकर अभी तक अपडेट सामने नहीं आया है. बता दें कि इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी. BCCI ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की थी, जिसके तहत टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 से पहले KKR की बढ़ी मुश्किल, सबसे महंगा प्लेयर हो गया चोटिल; हो सकता है रणजी ट्रॉफी से बाहर!

गुजरात के गेंदबाज ने एक पारी में चटकाए 9 विकेट, रणजी मैच में हुआ हैरान कर देने वाला कमाल