ICC Women's ODI Team Of The Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिलाओं की बेस्ट वनडे टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी द्वारा घोषित की गई वुमेन ओडीआई टीम ऑफ द ईयर का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. बीते साल हरमनप्रीत की वनडे में बेहतरीन परफॉर्मेंस रही. साल 2022 में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए शानदार बैटिंग भी की. आईसीसी द्वारा घोषित की गई बेस्ट वुमेन वनडे टीम में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी जगह मिली है. 


आईसीसी बेस्ट वुमेन वनडे टीम


आईसीसी द्वारा घोषित की गई बेस्ट महिला वनडे टीम में भारत और साउथ अफ्रीका की सर्वाधिक तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की 2, इंग्लैंड की 2 और न्यूजीलैंड की एक महिला क्रिकेटर को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी की वनडे वुमेन टीम ऑफ द ईयर का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. 


हरमन का शानदार प्रदर्शन


साल 2022 में हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय क्रिकेट में टीम की कप्तानी करने के अलावा बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया. बीते साल वनडे में हरमन ने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हुए 5 विकेट भी झटके. उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईसीसी वुमेन ऑफ द ईयर टीम का कप्तान बनाया गया है.  


वहीं अगर स्मृति मंधाना की बात की जाए तो बीते साल उनका भी वनडे में जलवा रहा. बाएं हाथ की इस सलामी बैटर ने साल 2022 में वनडे में एक शतक समेत छह अर्धशतक लगाए. वहीं गेंदबाजी ने रेणुका सिंह ने काफी प्रभावित किया. फरवरी 2022 में डेब्यू करने वाली रेणुका ने सात वनडे में 18 विकेट लिए. इस दौरान 28 रन देकर चार विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 


वुमेन टीम ऑफ द ईयर पर एक नजर


एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वॉल्वार्ट (साउथ अफ्रीका), नैट सिवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हरमनप्रीत कौर (कप्तान, भारत), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), सौफी एक्लस्टोन (इंग्लैंड), अयाबोंगा खाका (साउथ अफ्रीका), रेणुका सिंह भारत, शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका) 


यह भी पढ़ें:


ICC Awards 2022: ICC ने किया साल 2022 की बेस्ट टेस्ट टीम का एलान, भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह


IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने