IBSA World Games 2023 Final: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल मे जगह बना ली है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जहां भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. भारत ने बांग्लादेश को शुक्रवार को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल का टिकट हासिल किया. टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए मैच में जीत दर्ज की. 


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया. इसके बाद 18 गेंदें रहते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली. वहीं आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल की बात करें तो भारत की ओर से अच्छी गेंदबाज़ी देखने को मिली, जिसके चलते बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने के रोका गया. 


रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी, क्योंकि टीम ने 3 ओवर में महज़ 17 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद सुनील रमेश और नरेशभाई बालूभाई तुमडा ने 68 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गए. टीम इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए थे. इसके बाद टीम ने 7 ओवर का और सहारा लेते हुए रनचेज पूरा कर लिया और टीम को 18 गेंदें रहते हुए जीत दिला दी.


पाकिस्तान से हिसाब बराबर करना चाहेगी भारत


बता दें कि शुरुआत में पाकिस्तान टीम भारत को एक मैच हरा चुकी है. पाक ने भारत को 18 रनों से शिकस्त दी थी. इस बार टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाज़ी मारकर चैंपियन बनती है.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला, पढ़ें नीरज चोपड़ा के लिए क्या बोले अरशद नदीम