राजकोट: गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उसने सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल दिखाया.
उन्होंने कहा,‘‘ टीम की जीत में योगदान देकर अच्छा लगा. स्टाफ के सदस्यों और कप्तान को मुझ पर भरोसा है और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा.’’ पारी का आगाज करने भेजे गए पंत ने 40 गंेद में नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 69 रन बनाये.
पंत ने कहा ,‘‘ पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी और मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. जाक भाई : जहीर खान : ने मुझसे कहा था कि खेलने का मौका मिलने पर उसका पूरा फायदा उठाना और मैने वही किया.’’ उसने कहा ,‘‘ उन्होंने मुझसे कहा था कि ज्यादा मत सोचो और दबाव लिये बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और मैने वही किया.’’