Napier Weather: मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में खेला जाएगा. फिलहाल, इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन क्या आखिरी मैच में बारिश होगी?


क्या मंगलवार को नेपियर में होगी बारिश?


भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, इस सीरीज के दूसरे मैच में भी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. हालांकि, मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं हुआ, लेकिन अब सवाल है कि क्या तीसरे मैच में बारिश होगी... बहरहाल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो मैच के वक्त बारिश संभवतः नहीं होगी. मंगलवार के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है.


सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया


हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को नेपियर में तकरीबन 3 घंटे बारिश होगी. वहीं, रात में बारिश हो सकती है. इससे पहले दूसरे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे. बारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. भारत के 191 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में महज 126 रनों पर सिमट गई थी. भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 कामयाबी मिली थी. बहरहाल, मंगलवार को सीरीज का आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क-कैमरन ग्रीन को तीसरे वनडे में आराम, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका


Wasim Akram: वसीम अकरम का दर्द- पाकिस्तान में बुलाते हैं मैच फिक्सर, जबकि भारत में...