ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक टीम इंडिया ने कुल 8 मैच खेले हैं, और आठों में जीत हासिल की है. अब टीम इंडिया लीग मैच में सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जिसे वो आसानी से हरा सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से लेकर साउथ अफ्रीका तक टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम हरा नहीं पाई है, और भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम किया है.


वसीम अकरम ने बताया टीम इंडिया को हराने का मौका


इस कारण ये दुनियाभर के दिग्गज इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को कैसे रोका जाए. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मोईन खान, मिस्बाह-उल-हक और शोएब मलिक एक पाकिस्तानी चैनल पर चर्चा कर रहे थे. इस चर्चा में किसी दर्शक ने सवाल पूछा कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में कैसे रोका जा सकता है, तो इस सवाल के जवाब में स्विंग के सरदार वसीम अकरम ने कहा कि, आप उनके बल्ले चुरा लें और उसके स्पाइक (जूते) चुरा लें, तभी वो हार पाएंगे. वसीम अकरम के इस जवाब पर सभी लोग हंसने लगे और उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आइए हम आपको इस चर्चा की एक झल्कियां दिखाते हैं. 



बहरहाल, भारत ने बीती रात साउथ अफ्रीका को भी 243 रनों से हराकर अपनी आठवीं जीत दर्ज कर ली. इस वर्ल्ड कप में भारत के बाद सबसे सफल टीम साउथ अफ्रीका ही थी, जो कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए आ रही थी, लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी भी नहीं चल पाई और बल्लेबाजी ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बनाए, और फिर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट कर दिया. अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में भारत किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरती है, और कैसा प्रदर्शन करती है.


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? बेहद रोमांचक है ताजा समीकरण