Indian Squad for Australia test Series: बीसीसीआई (BCCI) ने फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. 24 वर्षीय ईशान किशन को विकेटकीपर केएस भरत के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. 


ईशान को टेस्ट टीम में कैसे मिली जगह?


ईशान किशन को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. पंत की जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया जाएगा और ईशान किशन उनके बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में मौजूद रहेंगे. इससे पहले ऋषभ पंत के साथ केएस भरत टेस्ट टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर शामिल हुआ करते थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत का इंडिया के लिए डेब्यू करना भी लगभग तय है. भरत लंबे वक़्त से ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो रहे हैं. ईशान किशन के अलावा बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं फर्स्ट क्लास में कैसे हैं ईशान किशन के आंकड़े.


अब तक ऐसा रहा ईशान किशन का फर्स्ट क्लास करियर


झारखंड से रणजी खेलने वाले ईशान किशन अब तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होंने दिसंबर, 2014 में असम के खिलाफ खेले गए मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इन मैचों की कुल 82 पारियों में उन्होंने 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 273 रनों का रहा है. 


ये भी पढ़ें...


Hockey World Cup 2023: 'अगर भारत यहां खेलने आया तो मैदान में लगा देंगे आग', जानें कैसे पाकिस्तान से 1971 में छिन गई थी मेजबानी