Babar Azam Captainship: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हुए बदलाव के बाद अब पाक टीम में भी बड़े फेर बदल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छिनी जा सकती है. वहीं इन दोनों फॉर्मेट में शान मसूद को नया कप्तान बनाया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह फैसला बाबर आजम के हालिया टेस्ट और वनडे में खराब कप्तानी को देखते हुए ले सकती है.
शान मसूद बन सकते हैं नए कप्तानबाबर आजम की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान टीम को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में नाकामयाबियों का सामना करना पड़ा है. पहले इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को उनके घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. वहीं उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भी पाकिस्तान को उनके घर में वनडे सीरीज में मात दी. टीम के इस हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बाबर की कप्तानी जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट्स के अनुसार बाबर की जगह पर शान मसूद को पाकिस्तान टीम नया वनडे और टेस्ट कप्तान बना सकती है.
बाबर की कप्तानी पर खड़े हो रहे हैं सवालपाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासतौर पर हाल ही में हुए घरेलू श्रृंख्लाओं में मिली पाकिस्तान के हार के बाद बाबर आजम सभी के निशाने पर हैं. पहले इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट में मिली हार और अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बाबर को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिव्यू मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है और उन्हें वनडे और टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. बाबर की जगह पर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा शान मसूद को सौंपा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: