WI vs ENG: वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थी, लेकिन 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. दरअसल, अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इस कारण वेस्टइंडीज को घरेलू फायदा मिलने की उम्मीद है.


इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने 2023 में कमाल का टी20 क्रिकेट खेला है. टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की टीम ने इस साल कई बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर उन्हें चेतावनी दी है कि वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की भूल ना करें. वेस्टइंडीज ने इस साल साउथ अफीका, भारत और इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराया है.


2023 में तीन बड़ी टीमों को दी मात


इस साल फरवरी-मार्च में वेस्टंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जहां, उन्होंने 3 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली थी. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने साथ साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था.


उसके बाद जुलाई-अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम भी वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई थी. जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. उस सीरीज में भी वेस्टइंडीज ने भारत को 3-2 से हराया था.


इन दोनों बड़ी टीमों को हराने के बाद इस साल के अंत में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई डिफेंडिंग टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड की टीम को भी वेस्टइंडीज ने 3-2 से हराकर घर वापस भेजा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी20 फॉर्मेट में कमज़ोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए.


2 बार चैंपियन बन चुकी है वेस्टइंडीज


वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इस टीम ने 2012 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. उसके बाद भारत में हुए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी. वेस्टइंडीज की टीम ऐसी पहली टीम बनी थी, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता हो. वेस्टइंडीज के अलावा सिर्फ इंग्लैंड की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है.


यह भी पढ़ें: WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर जीती टी20 सीरीज, फिल साल्ट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज