IND vs HK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार को हुए मुकाबले में भारत (Team India) ने हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) को 40 रन से शिकस्त दी. भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए और बाद में हॉन्ग कॉन्ग को महज 152 रन पर ही रोक दिया. इस हार के बावजूद हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर संतुष्ट नजर आए.


निजाकत खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने शुरुआती 13 ओवर गेंदबाजी की, वह बहुत शानदार रही. इस दौरान हमारी फील्डिंग भी लाजवाब थी. लेकिन इसके बाद हम थोड़ा फिसल गए. खासकर आखिरी कुछ ओवर्स में हम गड़बड़ कर गए. एशिया कप हमारे लिए एक बड़ा मौका है. हमारे कुछ खिलाड़ी चोट के साथ भी मैदान में डटे रहे, उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. हम अब कल अपनी डेथ गेंदबाजी को लेकर चर्चा करेंगे. अगले मैच में हम इसमें जरूर सुधार करेंगे.' निजाकत ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखना बेहद दिलचस्प था.'


विराट और सूर्या ने जड़े अर्धशतक
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां रोहित शर्मा 13 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने बेहद आराम से साझेदारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल 39 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को 192 रन तक पहुंचाया. विराट कोहली 44 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं सूर्यकुमार ने 26 गेंद पर 68 रन की पारी खेली.


193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से बाबर हयात (41), किंचित शाह (30) और जीशान अली (26) ने भारतीय गेंदबाजों को कुछ चुनौती जरूर दी लेकिन यह नाकाफी रही. हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. यहां भूवी, अर्शदीप, जडेजा और आवेश खान को 1-1 विकेट मिले.


यह भी पढ़ें...


David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट 


T20I Rankings: ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने हार्दिक पांड्या को दिलाया नया मुकाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे