Gautam Gambhir Abusive Behaviour: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में माहौल गरमा गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एग्रेशन देखने को मिल रहा है. लेकिन ये माहौल अब केवल मैदान तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया है. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर जो रूट का विकेट गिरते ही भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एग्रेशन देखने को मिला. उनके मुंह से निकले शब्द कैमरे पर भी कैप्चर हो गए.

सुंदर ने बिखेरी रूट की गिल्लियां

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 40 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और लगातार बल्ले से रन बना रहे थे. रूट संभली हुई बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे. रूट इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले एकमात्र प्लेयर थे. वहीं दूसरी पारी में भी रूट का बल्ला रन बटोर रहा था.

रूट की पांचवें विकेट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ एक मजबूत साझेदारी बन गई थी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट लेना जरूरी हो गया था. वॉशिंगटन सुंदर जब 42वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब चौथी गेंद पर सुंदर ने गिल्लियां उड़ा दीं और रूट 96 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए.

गौतम गंभीर ने खुलेआम बकी गाली

जो रूट के आउट होते ही पूरी टीम में एक अलग एग्रेशन नजर आया. इसके साथ ही जब कैमरा गौतम गंभीर की तरफ गया, तो वे भी जोश में अपशब्द कहते नजर आए. गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. वहीं कई लोग वॉशिंगटन सुंदर को लॉर्ड्स टेस्ट खिलाने के लिए गौतम गंभीर को क्रेडिट दे रहे हैं और उनके टीम सेलेक्शन की तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

MLC Final 2025: वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच फाइनल, कितने बजे और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग; जानिए