मेजर लीग क्रिकेट 2025 के फाइनल की घड़ी आ गई है, चैंपियंस बनने के लिए वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क आमने सामने होंगी. फाइनल रविवार, 13 जुलाई को है लेकिन भारतीय समयनुसार ये मैच सोमवार 14 जुलाई को शुरू होगा. जानिए भारत में मैच की टाइमिंग क्या रहेगी और लाइव मैच कहां पर देख सकते हो.

Continues below advertisement

मेजर लीग क्रिकेट 2025 का आयोजन 6 टीमों के साथ शुरू हुआ था. लीग स्टेज के बाद टॉप 4 में रहकर वाशिंगटन फ्रीडम, टेक्सास सुपर किंग्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क ने प्लेऑफ में जगह बनाई. क्वालीफ़ायर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो पहले नंबर पर मौजूद वाशिंगटन को सीधा फाइनल का टिकट मिला.

एलिमिनेटर मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को हराकर चैलेंजर में जगह बनाई और फिर इसमें टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर वह दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनी.

Continues below advertisement

किसी एक के नाम होगा दूसरा खिताब

ये मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा संस्करण है. 2023 का पहला संस्करण एमआई न्यूयॉर्क ने जीता था. पिछले संस्करण (2024) की चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम थी. यानी दोनों में से कोई भी टीम फाइनल जीतेगी, वो उसका दूसरा एमएलसी खिताब होगा.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच एमएलसी 2025 का फाइनल मैच रविवार, 13 जुलाई को है लेकिन भारतीय समयनुसार ये 14 जुलाई को होगा. भारत में फाइनल मैच सोमवार को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले 5 बजे होगा.

MLC Final 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी?

मेजर लीग क्रिकेट फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी. मैच का लाइव प्रसारण किसी चैनल पर नहीं होगा.

वाशिंगटन फ्रीडम की संभावित प्लेइंग 11 

मिचेल ओवेन, रचिन रवींद्र, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मुख़्तार अहमद, ओबस पिनर, जैक एडवर्ड्स, इयान हॉलैंड, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरभ नेत्रावलकर.

एमआई न्यूयॉर्क की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), मोनांक पटेल, माइकल ब्रेसवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, तजिंदर सिंह, कुंवरजीत सिंह, नास्तुश केंजिगे, रुशील उगरकर, ट्रिस्टन लुस, ट्रेंट बोल्ट.