Hasan Ali Dance Video: आज के दौर में क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ी अक्सर आमने-सामने हो जाते हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान गाले टेस्ट के दौरान अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के मजाकिया अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरीं.


श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान हसन अली ने मजाकिया अंदाज में बाउंड्री पर अपना एक पैर हिलाया. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राऊफ अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, टेलीविजन कमेंटेटर भी हसन अली के डांस को देखकर हैरान रह गए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हसन अली ने कहा कि यह डेली रूटीन का हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने बाद उन्हें अच्छा लगा.






222 रनों पर सिमटी मेजबान श्रीलंका


वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले दिन मेजबान श्रीलंका 222 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने 58 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि हसन अली (Hasan Ali) ने 2 विकेट अपने नाम किया. मेजबान श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल (Maheesh Theekshana) ने 76 रन बनाए. इसके अलावा महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने 36 रनों का योगदान दिया. इस तरह श्रीलंका 222 रनों के स्कोर तक पहुंची.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: भगवान राम के शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का! फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें


Mohammed Siraj के बचाव में उतरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- अपनी गलतियों से सीखेंगे, जल्द करेंगे मजबूत वापसी