Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं इस साल 2025 में विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट भी रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही कोहली के ODI से भी जल्द संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं. विराट ने इसे लेकर अभी कोई बात नहीं की है. लेकिन जब भी विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे, इसके बाद ये खिलाड़ी क्या काम कर सकता है, क्या विराट के पास भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह सरकारी नौकरी है, आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

विराट के पास है सरकारी नौकरी?

भारतीय क्रिकेटर्स में कपिल देव से लेकर मोहम्मद सिराज तक कई खिलाड़ियों के पास सरकारी नौकरी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत की टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर हैं. वहीं मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस डिपार्टमेंट में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) हैं. लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी भी सरकारी नौकरी के पद पर नहीं हैं.

क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या करेंगे कोहली?

विराट कोहली हमेशा से ही अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देते आए हैं. इसके साथ ही विराट के कई बिजनेस वेंचर्स भी हैं. विराट ने खुद का one8 ब्रांड शुरू किया है. इस ब्रांड के नाम से कोहली के कई रेस्टोरेंट हैं. इसके साथ ही इस ब्रांड के जूते भी मार्केट में हैं. विराट कोहली फैशन ब्रांड WROGN के सबसे बड़े स्पॉन्सर भी हैं. इसके अलावा विराटो कोहली कई और ब्रांड के साथ भी जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें

एशिया कप की टीम में नहीं होंगे रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल? शुभमन गिल होंगे उपकप्तान? आया 15 प्लेयर्स का अपडेट