Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच जारी है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. खबर लिखे जानें तक पाकिस्तान की टीम 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बना चुकी है. वहीं, इस मैच में पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने डेब्यू किया है. हालांकि, यह तेज गेंदबाज टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए खेल चुका है.


नीदरलैंड के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू


दरअसल, नसीम शाह की उम्र 19 साल है और यह तेज गेंदबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग खेल चुका है. अब भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में नसीम शाह ने पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था. नीदरलैंड के खिलाफ नसीम शाह ने 3 वनडे मैचों में 10 विकेट अपने नाम किया था. वहीं, नसीम शाह ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था.






टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं नसीम शाह


गौरतलब है कि नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में बंग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था. उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र 16 साल और 359 दिन थी. वहीं, नसीम शाह के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 36.30 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किया है. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम शाह अब तक 44 टी20 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-


Video: देखिए कैसे भुवनेश्वर के जाल में फंसे बाबर आज़म, इस तरह कैच आउट हुए पाक कप्तान


IND vs PAK: सूर्यकुमार की जगह दीपक हुड्डा को मिलनी चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह, पूर्व सलेक्टर ने ऑलराउंडर का किया सपोर्ट