Hardik Pandya comeback update: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. लेकिन अब पांड्या वापसी की तैयारी में हैं. वे योग और ध्यान भी कर रहे हैं. पांड्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे कमबैक की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वे भारत की टीम से दूर चल रहे हैं.


पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला था. पांड्या विश्व कप 2023 के इस मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. वे गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. इसी वजह से यह मैच भी पूरा नहीं खेल सके थे और मैदान से बाहर चल गए थे. लेकिन अब काफी हद तक ठीक हो गए हैं. लेकिन पांड्या के कमबैक को लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है. हालांकि वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें जरूर शेयर कर देते हैं.


टीम इंडिया ने हाल ही में अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में हराया है. भारत ने इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. इस सीरीज में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया था. शिवम के दमदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए थे. ऐसे भी सोशल मीडिया पोस्ट देखने को मिले जिसमें शिवम को पांड्या का विकल्प बताया गया. टीम इंडिया फिलहाल हैदराबाद में है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेलेगी. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होगा. टीम इंडिया इस साल टी20 विश्व कप भी खेलेगी.


 






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में भी नहीं होगी शमी की वापसी? जानें क्यों बन रहे हैं ऐसे आसार