इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार वापसी के बाद से ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड के मद्देनज़र हार्दिक पांड्या के फॉर्म को बेहद अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम इंडिया के गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


सुनील गावस्कर का कहना है कि हार्दिक पांड्या नई गेंद के साथ भी भारत के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा, ''हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे. ना सिर्फ वर्ल्ड कप बल्कि आने वाले सभी मैचों में वो भारत के महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगे. चाहे वो नंबर पांच पर बल्लेबाजी करें या फिर पहले या दूसरे चेंज पर गेंदबाजी. उन्हें नई गेंद के साथ बॉलिंग करते हुए भी देखा जा सकता है.''


हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा, ''आपको एक फिनिशर की जरूरत है. लेकिन हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को सिलेक्शन में ऑलराउंडर पैकेज देते हैं.''


पांड्या इसलिए हैं बेहद जरूरी


स्मिथ पांड्या को टीम इंडिया के बैलेंस के लिए बेहद अहम मानते हैं. पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ''हार्दिक पांड्या की बदौलत आपको एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का मौका मिलता है. या फिर आप एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज भी चुन सकते हैं. हार्दिक पांड्या का खेलना टीम इंडिया के बैलेंस के लिए बेहद जरूरी है.''


बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार वापसी से लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में कप्तानी को लेकर भी दावा ठोंका है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात की टीम अपने पहले सीजन में ही विजेता बनने में कामयाब रही.


AUS vs SL 3rd T20: दासुन शनाका ने अकेले दम पर श्रीलंका को जिताया मैच, ऐसा रहा आखिरी तीन ओवरों का रोमांच