Indian Cricket Team T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चर्चा ज़ोर पकड़ रही है. आईपीएल के बाद 1 जून से अमेरिका और कैरेबियाई देशों में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी. विश्व कप को लेकर एक बात की चर्चा ज़ोरों से हो रही है कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई. लेकिन वीरू ने अपनी प्लेइंग इलेवन से हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया. 


हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं, लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीज़न में उनका फॉर्म सवालों के घरे में हैं. ऐसे में सहवाग ने हार्दिक को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया. अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने आईपीएल 2024 में न तो गेंद और न ही बल्ले से कोई कमाल किया है. उनका प्रदर्शन बहुत साधरण रहा है. 


ऐसी है सहवाग की प्लेइंग इलेवन


सहवाग ने अपनी प्लेइंग इलेवन की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ की. रोहित के साथ उन्होंने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना. फिर टॉप ऑर्डर को पूरा करते वीरू ने विराट कोहली को तीसरे नंबर के लिए रखा. 


इसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन में आगे बढ़ते हुए टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर रखा. इसके बाद नंबर पांच के लिए उन्होंने इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को चुना. पंत का चुनाव टीम में विकेटकीपर के रूप में किया गया. इसके बाद सहवाग ने नंबर छह पर फिनिशर का किरदार निभाने के लिए दो च्वाइस रखीं, जिसमें रिंकू सिंह और शिवम दुबे को शामिल किया. नंबर छह पर सहवाग की टीम में रिंकू या शिवम में से कोई एक हो सकता है. 


ऐसा चुना बॉलिंग लाइनअप 


बॉलिंग लाइन अप में उन्होंने रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलरआउंडर के तौर पर चुना. जडेजा नबंर सात पर बल्लेबाज़ की भूमिका अदा करेंगे. फिर टीम में कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना गया. बाकी आगे बढ़ते हुए तेज़ गेंदबाज़ों में उन्होंने मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा और जसप्रीत बुमराह को चुना. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन 


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप को दिमाग में रखकर IPL खेल रहे शुभमन गिल? खुद किया खुलासा