Indian Squad T20 World Cup 2024: BCCI ने 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, वहीं विराट कोहली आलोचनाओं के बावजूद टीम में शामिल हो गए हैं. मगर फैंस सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भड़क रहे हैं. हार्दिक आईपीएल 2024 में अपनी खराब कप्तानी और खराब फॉर्म के कारण भी आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हार्दिक ने मौजूदा सीजन में 9 मैच खेलते हुए 197 रन बनाए हैं और केवल 4 विकेट लिए हैं. इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जाना काफी लोगों को रास नहीं आया है.


उपकप्तान हार्दिक पर भड़के फैंस


आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाकर टीम की कमान हार्दिक को सौंपी गई थी. हार्दिक के ट्रोल होने का एक बड़ा कारण ये है कि उनकी कप्तानी में MI प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. वहीं एक ऑल-राउंडर होते हुए उनका प्रदर्शन बहुत औसत रहा है. फिर भी उन्हें टीम की उपकप्तानी सौंपना किस हद तक सही है. किसी का कहना है कि एकदम जीरो परफॉर्मेंस के बाद भी BCCI ने हार्दिक को उपकप्तानी का तोहफा दिया है. वहीं किसी ने दावा किया है कि हार्दिक ही भारत के वर्ल्ड कप हारने का कारण बनेंगे. इस तरह की प्रतिक्रियाएं स्पष्ट संकेत हैं कि हार्दिक के सिलेक्शन से कोई भी खुश नहीं है.


2022 में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने 6 मैचों में केवल 25.6 की औसत से 128 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा करते हुए 8 विकेट लिए थे. मगर पहले की तुलना में हार्दिक की फॉर्म बहुत गिर चुकी है. वो पिछले साल अगस्त से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं. वहीं जब आईपीएल 2024 में उनकी वापसी हुई तो विशेष रूप से गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक करीब 12 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं. बल्लेबाजी में तो उनका बैट ज्यादातर खामोश ही रहा है.


















यह भी पढ़ें:


INDIA T20 WORLD CUP SQUAD 2024: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत-सैमसन को मिली जगह, पांड्या को अहम जिम्मेदारी