Hardik Pandya On Ashish Nehra: भारत ने श्रीलंका को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. दरअसल, हार्दिक पांड्या का रिकार्ड कप्तान के तौर पर काफी शानदार रहा है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार आईपीएल का हिस्सा गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया. बहरहाल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी की सराहना कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. अब हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर अपनी कामयाबी का राज बताया है.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर आशीष नेहरा का असर!


हार्दिक पांड्या का मानना है कि उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की लीडरशिप में काफी सीखा है. दरअसल, आशीष नेहरा हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कोच हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या कहते हैं कि आशीष नेहरा ने मेरी लाइफ में काफी बदलाव किया है. हम दोनों की सोच तकरीबन एक जैसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशीष नेहरा के साथ था, इस वजह से मुझे कप्तान के तौर पर काफी मदद मिली.


बतौर कप्तान शानदार रहा है हार्दिक पांड्या का रिकार्ड


गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर काफी कामयाब रहे हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड में सीरीज जीती थी. अब भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका को 2-1 से हराया है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. न्यूजीलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Watch: अंपायर पर बुरी तरह झल्ला बैठे शाकिब अल हसन, वाइड बॉल नहीं मिलने पर खोया आपा


VIDEO: कोच द्रविड़ ने लिया सूर्यकुमार का हंसा देने वाला इंटरव्यू, देखें दिलचस्प सवालों के क्या दिए जवाब