IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद से हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में अब तक 3 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और तीनों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. इस दौरान हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देने का भी काम किया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. हार्दिक ने इस सीरीज में जहां बल्ले से 66 रन बनाए वहीं गेंद से कुल 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं अब हार्दिक के नाम एक और रिकॉर्ड नायाब रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसमें वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके टी20 फॉर्मेट में 4000 से अधिक रन होने के साथ 100 से अधिक विकेट भी दर्ज है.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गिनती मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के तौर पर की जाती है. आईपीएल 2022 के सीजन में बतौर कप्तान हार्दिक ने खुद को साबित करते हुए गुजरात टाइटंस को उसके पहले आईपीएल सीजन में विजेता बनाया.

साल 2013 में खेला था पहला टी20 मुकाबला

हार्दिक ने साल 2013 में अपने करियर का पहला टी20 मुकाबला मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेला था. उसके बाद से वह अब तक इस फॉर्मेट में कुल 223 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें हार्दिक ने 29.42 के औसत से 4002 रन बनाए हैं. हार्दिक के नाम पर इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है.

वहीं हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो टी20 फॉर्मेट में वह अब तक 27.27 के औसत से कुल 145 विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि एक मैच में 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी वह कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़े...

Jofra Archer: मुंबई इंडियंस को IPL 2023 सीजन शुरू होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ मैच विनर गेंदबाज