Hardik Pandya Viral Video: भारतीय टीम ने ढ़ाका टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज से अपने नाम कर लिया. अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज पर है. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, स्टार स्पोर्टस नेटवर्क ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का प्रोमो शेयर किया. हालंकि, इस प्रोमो को बाद में डिलीट कर दिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रोमो


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत-श्रीलंका सीरीज का प्रोमो जारी किया. इस वीडियो में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर दिखाया गया. साथ ही हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के कप्तान दसुन के साथ दिखाया गया. हालांकि, इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया. बहरहाल, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.






मंगलवार को होगा टीम का ऐलान


गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होनी है. वहीं इस वनडे सीरीज के लिए अगले हफ्ते टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होगा. वनडे सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की वापसी तकरीबन तय मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: बेन स्टोक्स-अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी का पांच साल बाद होगा मिलन, इससे पहले इस टीम में थे एक साथ


Year Ender 2022: इस साल अहम मौकों पर नाकाम रही टीम इंडिया, देखें कैसा रहा प्रदर्शन