Happy Birthday David Boon World Cup 1987 Final: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई दिग्गज क्रिकेटर हुए हैं, जिनके प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाता है. एक ऐसा ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ने विश्व को दिया. हम बात कर रहे हैं डेविड बून. ये वही बून हैं जिन्होंने विश्वकप 1987 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी. बून फाइनल में टिक गए थे और 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने 7 रनों से जीत लिया था और चैंपियन बनकर घर वापसी की थी. वे आईसीसी के मैच रैफरी भी हैं. आज (29 दिसंबर) बून का जन्मदिन है. पढ़िए उनके जन्मदिन पर 1987 के फाइनल का किस्सा...


क्रिकेट वर्ल्डकप 1987 का फाइनल मैच. कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. ओपनिंग के लिए डेविड बून और ज्यॉफ मार्श आए. इस दौरान मार्श 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन बून टिक गए. उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत बड़ी भूमिका निभाई. बून के साथ-साथ इस मैच में बॉर्डर और डीन जॉन्स ने अच्छी पारी खेलकर टीम को 253 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया 7 रनों से जीत गई थी. 






विश्वकप 1987 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बून दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 8 मैचों में 447 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे. अगर ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बून ने 190 टेस्ट पारियों में 21 सेंचुरीज़ की मदद से 7422 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 हाफसेंचुरीज़ भी लगाई हैं. वनडे में 5 शतकों की मदद से 5964 रन बनाए हैं. वनडे में बून में 37 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा बून ने घरेलू मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने लिस्ट ए के 313 मैचों में 10236 रन बनाए हैं और फर्स्ट क्लास के 350 मैचों में 23413 रन बनाए हैं.