Harbhajan Singh on Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के जड़े.


अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़े लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज


लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ नॉटआउट पारी खेली. इस बल्लेबाजी ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं है जब अभिषेक शर्मा ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हो. इस सीजन वह लगातार तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे हैं.


हरभजन सिंह ने की अभिषेक शर्मा की पैरवी!


बहरहाल, अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अभिषेक शर्मा के लिए बड़ी बात कही है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- हैदराबाद में क्या गजब हुआ. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस अंदाज में छक्के जड़े, मानो वह सिंगल दौड़ रहे हो. 165 रनों का स्कोर महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. साथ ही वह आगे लिखते हैं क्या भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ में अभिषेक शर्मा को शामिल करना चाहिए? इस पोस्ट में उन्होंने आईपीएल के अलावा बीसीसीआई और सनराइजर्स हैदराबाद को टैग किया है.






सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पहुंची


बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. अब तक इस टीम को 7 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ


RCB से RR तक, जानें IPL की सभी 10 टीमों के कौन हैं मालिक और कप्तान को मिलती है कितनी सैलरी