Harbhajan Singh On Rahul Dravid & Ashish Nehra: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर सवाल उठे. अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पर बड़ा बयान दिया है. हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को टीम इंडिया के टी20 कोच के तौर पर चुना जाना चाहिए. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि राहुल द्रविड़ अच्छे कोच हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में आशीष नेहरा बेहतर कोच साबित होंगे.


'इस वजह से आशीष नेहरा होंगे बेहतर विकल्प'


हरभजन सिंह ने कहा कि किसी ऐसे खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल करना चाहिए, जिन्होंने हाल फिलहाल में क्रिकेट को अलविदा कहा हो, ताकि राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवा सके. इसके लिए आशीष नेहरा सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, हरभजन सिंह ने साफ तौर यह नहीं कहा कि आशीष नेहरा को टी20 का कोच बनाना चाहिए या राहुल द्रविड़ को हटा देना चाहिए, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में आशीष नेहरा की पैरवी की.


'मैं ये नहीं कह रहा हूं कि राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटा देना चाहिए'


पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि टी20 सेट अप में आप किसी ऐसे शख्स को कोच के तौर पर चाहते हो, जिसने हाल फिलहाल में क्रिकेट को अलविदा कहा हो, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी कोच के तौर पर बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है. मैं राहुल द्रविड़ के साथ लंबे वक्त तक खेला हूं. मुझे पता है कि राहुल द्रविड़ के पास काफी अच्छी समझ है, लेकिन टी20 कोच के तौर पर हाल फिलहाल में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा हूं कि राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटा देना चाहिए, लेकिन राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा मिलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक अच्छी टीम बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह वनडे डेब्यू के लिए तैयार, जानिए प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका