Most Dot Balls in IPL History: आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत हो रही है. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के इतिहास में किन पांच गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी हैं.


1- हरभजन सिंह


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने इस लीग में अब तक 562.2 गेंदबाजी हैं. इसमें वह अब तक 1,249 डॉट गेंद फेंकने में कामयाब रहे हैं. आईपीएल में हरभजन के नाम 150 विकेट हैं. हरभजन इस सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे.


2- आर अश्विन


रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 538.2 ओवर गेंदबाजी की है. इसमें वह 1,170 डॉट गेंद फेंकने में कामयाब रहे हैं. आईपीएल में अश्विन के नाम 138 विकेट हैं. इस सीज़न में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे.


3- भुवनेश्वर कुमार


सनराइजर्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में 449.3 गेंदबाजी की है. इसमें वह 1,164 डॉट बॉल फेंकने में कामयाब रहे हैं. इस लीग में भुवी का इकॉनमी रेट 7.23 का रहा है.


4- लसिथ मलिंगा


श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस सीज़न में इस लीग का हिस्सा नहीं हैं. वह अपने आईपीएल करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं. मलिंगा इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 170 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल के इतिहास में 471.1 ओवर गेंदबाजी करने वाले मलिंगा ने कुल 1,155 डॉट गेंद फेंकी हैं.


5- पीयूष चावला


लेग स्पिनर पीयूष चावला इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 156 विकेट झटके हैं. आईपीएल में 541.4 ओवर गेंदबाजी करने वाले चावला ने कुल 1,148 डॉट बॉल फेंकी हैं. वह इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: इन पांच बल्लेबाज़ों ने लीग में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल