Ishan Kishan Career & Record: पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. हालांकि, इस मैच में ईशान किशन को बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी समाप्ती की घोषणा कर दी. ईशान किशन अपने डेब्यू टेस्ट में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. बहरहाल, आज ईशान किशन अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं. ईशान किशन का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ. हालांकि, ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं.


इन टीमों के लिए खेल चुके हैं ईशान किशन...


आईपीएल में ईशान किशन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. अब तक ईशान किशन भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 14 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. साथ ही ईशान किशन आईपीएल के 91 मुकाबले खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2018 में ईशान किशन को अपनी टीम के साथ जोड़ा था.


ऐसा रहा है ईशान किशन का करियर


मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 का खिताब जीता. ईशान किशन मुंबई इंडियंस की इस टीम के हिस्सा थे. ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया है. ईशान किशन भारत के लिए 14 वनडे मैचों में 510 रन बना चुके हैं. वनडे फॉर्मेट में ईशान किशन का सर्वाधिक स्कोर 210 रन है. वहीं, भारत के लिए 27 टी20 मुकाबले में ईशान किशन 653 रन बना चुके हैं. इसके अलावा ईशान किशन ने आईपीएल के 91 मुकाबलों में 2324 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


FIFA Women's World Cup Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें विमेंस फीफा वर्ल्ड कप मैच भारत में, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी


MLC 2023: ऑरोन फिंच की टीम के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन समेत फुल डिटेल्स