Hanuma Vihari Reaction On Dropping From Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव वेस्टइंडीज के लिए घोषित हुई टीम में देखने को मिले. चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के साथ कुछ नए चेहरे टेस्ट टीम में शामिल किए गए. वहीं WTC फाइनल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. वहीं अब हनुमा विहारी ने खुद को टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.


हनुमा ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2022 में खेला था जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इसके बाद से वह टीम से लगातार बाहर ही चल रहे हैं. अब हनुमा ने दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुझे अभी भी नहीं पता आखिर क्यों मैं टीम से ड्रॉप किया गया. जब भी मुझे मौका मिला है, मैने हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश की है. बता दें कि दलीप ट्रॉफी में हनुमा विहारी साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हैं, जो 12 जुलाई को वेस्ट जोन के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी.


जब रहाणे कर सकते वापसी तो फिर मैं क्यों नहीं


भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर हनुमा विहारी ने इससे पहले पीटीआई को दिए बयान में कहा था कि जब 35 साल की उम्र में अजिंक्य रहाणे वापसी कर सकते हैं तो फिर मैं क्यों नहीं. टीम से बाहर होने पर आपकी मानसिकता पर असर पड़ता है, लेकिन आप वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ते हैं. मैं अभी सिर्फ 29 साल का हूं और मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है. अभी तक हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.


 


यह भी पढ़ें...


ICC World Cup 2023 Ticket Prices: ईडन गार्डन में होने वाले सेमीफाइनल का टिकट प्राइज आया सामने, यहां जानें कीमत