Sachin Tendulkar Twwet On Ramakant Achrekar: आज देशभर में गुरू पूर्णिमा मनाया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने गुरू पूर्णिमा पर अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को याद किया है. साथ ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर के अलावा रामनाथ पारकर, बलविंदर सिंह संधू, लालचंद राजपूत, चंन्द्रकांत पंडित, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली, पारस महाम्ब्रे, अजीत अगरकर, समीर दिघे, संजय बांगर और रमेश पवार नजर आ रहे हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने रमांकांत आचरेकर की देखरेख में क्रिकेट के गुर सीखे.


'मैं खुद को काफी भाग्यशाली समझता हूं कि...'


सचिन तेंदुलकर ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि कोई क्लास क्लासरूम के कारण अलग नहीं होता है, बल्कि उस क्लास के शिक्षक अलग बनाते हैं. वह आगे लिखते हैं कि हम सब लोग अचरेकर सर के महान क्रिकेट स्कूल के छात्र हैं. मैं खुद को काफी भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे आचरेकर सर जैसे निस्वार्थ इंसान से क्रिकेट सीखने का मौका मिला. आप सब लोगों को गुरू पूर्णिमा की बधाई...






सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट हुआ वायरल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पोस्ट को तकरीबन 2 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि रमाकांत आचरेकर ने सचिम तेंदुलकर समेत रामनाथ पारकर, बलविंदर सिंह संधू, लालचंद राजपूत, चंन्द्रकांत पंडित, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली, पारस महाम्ब्रे, अजीत अगरकर, समीर दिघे, संजय बांगर और रमेश पवार जैसे कई खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाए. वहीं, अब मास्टर ब्लास्टर ने गपरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरू को याद किया है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: क्या वर्ल्ड कप टीम के लिए दिनेश कार्तिक हैं दावेदार? विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद दिया जवाब