Gully Cricket vsInternational Cricket: हम सभी ने कभी न कभी गली क्रिकेट जरूर खेला है. इस दौरान हर गली, हर मोहल्ले में सभी लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कई ऐसे नियम बनाए हैं, जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. यह पूरी तरह गलत होते हैं, फिर भी हम सभी उन नियमों को सदियों से फॉलो करते हुए आ रहे हैं. आइए ऐसे ही कुछ गलत नियमों के बारे में जानते हैं.
गली क्रिकेट के वो नियम, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं होते
- नो बॉल पर फ्री हिट नहीं
इंटरनेशनल क्रिकेट में नियम है कि जब भी गेंदबाज नो बॉल फेंकेगा, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 रन और फ्री हिट मिलेगा, जिस पर बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता है. लेकिन गली क्रिकेट में नो बॉल तो होता है, लेकिन इस पर ना तो एक्स्ट्रा रन मिलते हैं और ना ही फ्री हिट.
- लास्ट प्लेयर का अकेले बैटिंग करना
गली क्रिकेट का ये सबसे अनोखा नियम है, जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. गली क्रिकेट में कई बार देखा गया है, जब टीम के एक बल्लेबाज को छोड़कर सभी आउट हो जाते हैं, तो जो बल्लेबाज बच जाता है, वो अकेले ही बल्लेबाजी करने लगता है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं है.
- कॉमन प्लेयर का रूल
गली क्रिकेट का शायद ये सबसे फेमस रूल है, जहां एक प्लेयर ऐसा होता है, जिसे कॉमन प्लेयर बना दिया जाता है. उस खिलाड़ी को दोनों ही टीमों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करने का मौका मिलता है, जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों के हिसाब से गलत है.
- वन टिप वन हैंड कैच आउट
गली क्रिकेट में ये भी रूल है कि अगर गेंद जमीन पर एक टिप खाती है और इसके बाद फील्डर उसे एक हाथ से पकड़ लेता है, तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है.
- बैटिंग टीम का अंपायर
गली क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता है कि वहां पर अंपायरिंग बैटिंग टीम का ही कोई खिलाड़ी करता है, जिसकी वजह से रनआउट को लेकर काफी विवाद होता है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कॉमन अंपायर होता है, जिसका दोनों टीमों से कोई लेना-देना नहीं होता है, जिससे खेल में कोई बेईमानी नहीं हो पाती.
यह भी पढ़ें- चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन