Los Angeles Olympics 2028: क्रिकेट अब 128 साल बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वापसी करने जा रहा है. ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. LA ओलंपिक्स की आयोजन समिति ने क्रिकेट मैच के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है. ओलंपिक में 6 मेंस और 6 विमेंस की टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकेट के सभी मैच पॉमोन फेयरप्लेक्स में आयोजित किए जाएंगे, जो लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर है.
इस दिन से होगी मैच की शुरुआत
2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. मेंस और विमेंस टीम के मैच 12 से 19 जुलाई तक खेले जाएंगे. वहीं विमेंस टीम का मेडल मैच 20 जुलाई और मेंस टीम का मेडल मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा.
6 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत खेलेगा या नहीं?
2028 ओलंपिक्स में 6 मेंस और 6 विमेंस की टीमें हिस्सा लेंगी. हर टीम में 15 खिलाड़ी चुने जा सकेंगे. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि कौन-सी 6 टीमें ओलंपिक्स का हिस्सा बनेंगी. क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर 17-20 जुलाई तक सिंगापुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वार्षिक कॉन्फ्रेंस में चर्चा हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम रैंकिंग्स के आधार पर क्वालीफाई कर सकती हैं, लेकिन पिछले महीनों क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को लेकर अटकलों ने भी जोर पकड़ा है. यदि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होता है तो उसमें कुछ एसोसिएट देश भी भाग ले सकते हैं. क्वालिफिकेशन प्रक्रिया तय होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि भारतीय टीम डायरेक्ट रैंकिंग्स के आधार पर क्वालीफाई कर लेंगी या फिर उसे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलकर जगह बनानी होगी.
128 साल पहले इस टीम ने जीता था क्रिकेट में मेडल
क्रिकेट ओलंपिक्स में 128 साल बाद वापसी कर रहा है. इससे पहले साल 1900 में क्रिकेट का आयोजन ओलंपिक्स में हुआ था. उस समय गोल्ड मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था. दो दिन तक चले इस मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें- प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया, सिर्फ 39 दांव में पलट दी बाजी, लहराया भारत का परचम