Gulf Giants vs Desert Vipers: गल्फ जायंट्स UAE की टी20 फ्रेंचाइजी लीग (ILT20) की चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में उसने डेज़र्ट वाइपर्स को शिकस्त देते हुए ILT20 की पहली ट्रॉफी अपने नाम की. यहां डेज़र्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 146 रन बनाए थे, जवाब में गल्फ जायंट्स की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


रविवार रात (12 फरवरी) को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जेम्स का यह फैसला सही साबित हुआ और गल्फ जायंट्स के गेंदबाजों ने डेजर्ट वाइपर्स को 44 रन तक आते-आते 4 बड़े झटके दिए. यहां से सैम बिलिंग्स (31) और वानिंदु हसरंगा (55) की पारियों की बदौलत डेज़र्ट वाइपर्स एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. गल्फ जायंट्स के गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट को तीन और क़ईस अहमद को दो विकेट मिले. डी ग्रेंडहोम और क्रिस जोर्डन को भी एक-एक विकेट मिले.


क्रिस लिन ने खेली दमदार पारी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स को शुरुआत में ही दो झटके लग गए. कप्तान जेम्स विंस (14) और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1) 26 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. यहां से क्रिस लिन ने 50 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेलते हुए गल्फ टीम की नैया पार लगाई. गर्हर्ड इरेस्मस (30) और शिमरॉन हेटमायर (25 नाबाद) ने उनका अच्छा साथ दिया. इस तरह गल्फ जायंट्स ने 18.4 ओवर में महज 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कार्लोस ब्रेथवेट अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.






खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न
ILT20 की पहली ट्रॉफी जीतने के बाद गल्फ जायंट्स के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराई. इस दौरान स्टेडियम में भी क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर दिखाई दिया.










यह भी पढ़ें...


BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर