Shubman Gill Google Search 2023: शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. वे अभी तक टेस्ट मैचों में सफल खिलाड़ी बन सके हैं. शुभमन का टेस्ट फॉर्मेट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट अभी भी उन पर भरोसा करके मौका दे रहा है. शुभमन वनडे और टी20 में दमदार साबित हुए हैं. वे अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि शुभमन को इस साल भारत में गूगल पर काफी सर्च किया गया. वे इस मामले में खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.


दरअसल गुजरात टाइटंस ने एक एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें भारत में गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों के नाम हैं. शुभमन टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन वे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. ओवर ऑल लिस्ट में कियारा आडवाणी टॉप पर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा को भारत में इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर शुभमन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के यंग प्लेयर रचिन रवींद्र हैं. मोहम्मद शमी चौथे नंबर पर हैं.


रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चर्चा में आए थे. वे न्यूजीलैंड के ओर से खेल रहे थे. रचिन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. मोहम्मद शमी की बात करें तो वे चौथे नंबर पर हैं. शमी ने टीम इंडिया के लिए विश्व कप में घातक बॉलिंग की थी. हालांकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.






यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने निभाया वादा, मेलबर्न टेस्ट के बाद नन्हे क्रिकेट फैन को सौंप दिए अपने जूते; देखें वीडियो